चंदौली, जनवरी 11 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर पंचायत स्थित एक लॉन में रविवार को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक विजय सिंह गोंड़ के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ, बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों को सांसद छोटेलाल खरवार की ओर से लगभग 500 लोगों को साल वितरित किया गया। सम्मेलन में एसआईआर को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही गरीब, किसान और नौजवानों की सच्ची आवाज है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही बदलाव संभव है। रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि पहली लड़ाई हम जीत चुके ह...