खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि आगामी 15 फरवरी को खगड़िया शहर स्थित मथुरापुर खेल मैंदान में आयोजित होने वाले एनडीए का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए के पांचों दलों की बुधवार को आयोजित बैठक में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित कर एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन बेहद महत्पूर्ण है। इससे कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बेहतर होगा। कार्यक्रम की सफलता से चुनाव की दिशा भी तय होगी। इसलिए हमें अपनी भरपूर ऊर्जा का इस्तेमाल कर इसे सफल करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि पांचों दलों के सभी साथियों को 2025 में 225 सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प लेना है। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। बैठक में बेलदौर वि...