महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लाक के फूलबदन इंटर कॉलेज भागाटार में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा व साहू तैलिक कल्याण समिति की ब्लाक कमेटी की बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गुलाब गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। बैठक का संचालन जिला संयोजक लालजी गुप्ता और अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने की। इस दौरान सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने आगामी पांच अक्टूबर को निचलौल में होने वाले समाज के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह आयोजन साहू समाज की एकजुटता, सशक्तिकरण और विकास की दिशा में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। किसान नेता राजकुमार गुप्ता ने कह...