बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू नेताओं ने की बैठक फोटो : जदयू एकंगर : एकंगरसराय में शुक्रवार को बैठक में शामिल जदयू नेता व कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। बिहारशरीफ में 16 फरवरी को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एकंगरसराय के निजी सभागार में जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने की। जदयू नेता राजीव रंजन पटेल, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद और रुहैल रंजन ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पूर्ण सफलता मिलेगी। नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनकर बिहार के विकास को नई ऊंचाई देंगे। मौके पर सुभाष कुमार सिन्हा, रामभूषण दयाल, धनंजय पासवान, अशोक शर्मा, समसाद साईं, शैलेंद्र कुमार, ई. राजन, कान्तु पा...