पटना, दिसम्बर 21 -- आरएसएसडीआई (रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया) बिहार की ओर से पटना में आयोजित सम्मेलन के दूसरे दिन के वैज्ञानिक सत्र में रविवार को शुगर की बाीमारी से संबंधित अद्यतन जानकारी साझा की गयी। साथ ही इस बात पर बल दिया गया है कि बेहतर प्रबंधन से शुगर पर नियंत्रण किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने डायबिटीज,हृदय,किडनी और मेटाबॉलिक रोगों के आधुनिक, साक्ष्य-आधारित और रोगी-केंद्रित प्रबंधन पर विस्तृत विचार साझा किए। विशेषज्ञों ने प्रैंडियल इंसुलिन रणनीतियों,भूमिका, व्यक्तिगत डायटिंग, व्यायाम, मोटापा केंद्रित उपचार और प्रारंभिक वजन घटाव के महत्व को रेखांकित किया। शुगर की एचबीए 1 सी जांच की प्रासंगिकता पर गहन बहस हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि समय पर निदान, बेहतर प्रबंधन और जागरूकता बचाव का प्रभावी माध्यम है। सम्मेलन के दूसरे द...