प्रयागराज, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा-2024 में कुल 205 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन अभ्यर्थियों ने विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों का पालन नहीं किया। 177 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के आवेदन-पत्र 04 जुलाई 2025 की अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया। वहीं 11 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन दावे के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन मुख्य परीक्षा का पूरा आवेदन पत्र न देकर केवल शैक्षिक अभिलेख ही संलग्न कर दिए। कई के आवेदन निरस्त का कारण यह भी रहा कि कुछ अभ्यर्थियों का स्नातक के आठवें सेमेस्टर का सत्र जनवरी से जून 2025 तक दर्शाया गया था, जबकि विज्ञापन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 थी। इस प्रकार, उनकी शैक्षिक योग्...