लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर तृतीय के 5512 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 29 जून को 10 से 12 बजे तक कराएगा। इसके लिए प्रवेश पर बुधवार को जारी कर दिया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इसे वेबसाइट https://upsssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा में वैध प्रवेश पत्र लाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...