गढ़वा, जुलाई 31 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बिरला ओपन माइंड्स विद्यालय में बुधवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 23वीं रैंक प्राप्त करने वाले तेजस्वी जायसवाल को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, डायरेक्टर मनीष सिंह, प्राचार्य रवीश प्रजापति, धीरेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से तेजस्वी को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तेजस्वी से बातचीत की और उनकी सफलता की यात्रा के अनुभव साझा किए। छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा सफलता का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन निरंतर अध्ययन,...