जमुई, अप्रैल 9 -- अलीगंज, निज सवांददाता प्रकृति के सुरम्य वादियों में सिथत ,लगभग ग्यारह सौ फीट की ऊँचाई पर सिथत औलिया बाबा के मजार पर आने वाले श्राद्धलुओ कि कठिनाई को देखते हुए,अलीगंज प्रखण्ड के दक्षिणी क्षेत्र में पुरसन्डा पंचायत के बालाडीह गांव के कैलाश डैम के समीप विधायक मद से विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत चौदह लाख, छियानवे हजार,दो सौ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन वर्क शेड का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी,भाजपा जिला मंत्री नन्दकिशोर सिंह, लार्ड बुद्धा कालेज के पूर्व प्राचार्य सह समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद,जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल मेहता,अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन , जद यू नेता मो0 नौसाद के द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया। इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रफुल मांझी ने कहा कि यहा सप्ताह ...