अमरोहा, मई 13 -- आईएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स व श्रीधर यूनिवर्सिटी के संयोजन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशफाक अली खां ने कहा कि आईएमएस ग्रुप के चैयरमेन डा. दिनेश कुमार के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। क्षेत्र में दो आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के साथ ही इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना पर हर्ष जताया। कहा कि अब उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए श्रीधर यूनिवर्सिटी पर भी काम किया जा रहा है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अतुल अग्रवाल ने इस कोलेबोरेशन को ग्रामीण व अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली, व्यवहारिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास बताया। यहां 450 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान डा.मोमराज सिंह गुर्जर, र...