आदित्यपुर, जनवरी 28 -- ग़म्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-पांच में रविवार को आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में 250 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। वार्ड के निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों को शॉल एवं पौधे देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान बच्चों की जिंदगी संवर जाती है। हर बच्चे को अपने मां, पिता एवं बड़ों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने वार्ड पांच में पिछले 15 वर्षों से सेवा कर हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने में निवर्तमान पार्षद की प्रशंसा की। क्षेत्र के लोगों से उनके कुशल कार्यकाल की समीक्षा कर निर्णय लेने की अपील की। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद की पत्न...