सहारनपुर, मई 2 -- गंगोह । नवीन मंडी स्थल में आयोजित लायंस क्लब सेन्ट्रल द्वारा श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें 100 से ज्यादा श्रमिकों को सम्मानित किया । मगर जब मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी श्रमिक यामीन 32 वर्ष का नाम बोला गया तो वह ज्यों ही खड़ा हुआ उसकी छाती में तेज दर्द उठा और वह वही गिर गया। उसे तुरंत डाक्टर के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मंडी और मोहल्ले व अनाज मंडी में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...