मुजफ्फर नगर, जून 15 -- विश्वकर्मा चौक समिति द्वारा प्रतिभाशाली विश्वकर्मा वंशजों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट वाशु धीमान समेत अनेक विश्वकर्मा वंशजों को सम्मानित किया गया। रविवार को एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतिप्रकाश आर्य एवं संचालन मुकेश धीमान ने किया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट वाशु धीमान ने लेफ्टिनेंट बन समाज और देश का गौरव बढ़ाया, अदिति धीमान ने स्टेट लेवल पर मेडल प्राप्त किया, डॉ अंकुर धीमान उच्च शिक्षा प्राप्त कर सफल हुए, प्रज्वल धीमान बैंक में पीओ बने, आदित्य धीमान गायकी में नाम चमका रही एवं मुस्कान धीमान ने मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सभी अभ्यर्थियों की कठिन परीक्षा एवं मेहनत को सराहाते हुए समाज के सम्मानित व्यक्तियों ने पटका, माला और सम्मानचिन्ह प्रदान कर उत्स...