सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर ज्ञानप्रतीक फाउंडेशन द्वारा हकीकत नगर स्थित आईएम हॉल में 'शिक्षक-शिक्षार्थी सम्मान समारोह' एवं 'मैरिट को सलाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के 101 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला वाल्मीकि सभा के जिलाध्यक्ष विनोद धावरी द्वारा राष्ट्रगान और भगवान वाल्मीकि व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वाल्मीकि समाज के उत्थान में मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भारत भूषण ने कहा कि ज्ञानप्रतीक फाउंडेशन समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनिल कुमार...