बुलंदशहर, अगस्त 7 -- मंदिर मार्ग स्थित आदर्श शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में पूर्व छात्र परिषद खुर्जा इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के सर्वोच्च अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राम दिवाकर, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, पूर्व छात्र परिषद जिला संयोजक अंकित राणा, पूर्व छात्र परिषद आचार्य प्रभारी लव किशोर सहाय ने प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान राम दिवाकर ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में अध्यनरत छात्रों को उच्च एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ ही संस्कार, सदाचार, नैतिक शिक्षा, राष्ट्र...