मुरादाबाद, मई 15 -- बीएस इंटर कॉलेज कुंआखेड़ा खालसा में गुरुवार को कक्षा 10 व 12 में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य व अतिथिगण द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी०एस० इंटर कॉलेज कुआं खेड़ा खालसा में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं इंटरमीडिएट की हिमानी चौहान पुत्री डॉ.बलराम सिंह को 85 प्रतिशत,अश्मित कुमार पुत्र सोहन सिंह को 79 प्रतिशत,अल्फिजा पुत्री साजिद हुसैन को 78 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया, जबकि हाईस्कूल के रहीमन पुत्री कय्यूम अहमद को 73.83,पंकज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह 71.83, अलफिजा पुत्री मोहम्मद अली को 69 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुभाष चौ...