खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सदर प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल कासिमपुर में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कक्षा आठ के छात्र निशांत कुमार को सम्मानित किया गया। स्कूल के हेडमास्टर अनिल कुमार ने छात्र निशांत कुमार को फुल माला पहनाकर व जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा सहित पाठय सामग्री से सम्मानित किया। इस दौरान एचएम ने कहा कि निशांत ने परीक्षा में सफल होकर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस दौरान निशांत के पिता नीरज कुमार, मां निशा कुमारी भी मौजूद थी जो गौरवांवित हो रही थी। मौके पर शिक्षक ऋषिदेव कुमार, सदानंद कुमार, बबन कुमार, चंदन कुमार, मेधावी कीर्ति, रीता कुमारी, मोना देवी, साक्षी कुमारी, काजल पांडेय, प्रीति कुमारी, अंजू, शारदा भारती, स्नेहा, सलोनी सिह, प्रीति, शोभा श्री मौजूद थी...