शामली, दिसम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव मुड़ेट कलां स्थित भारती पब्लिक स्कूल परिसर में छात्रों के उत्कर्ष परिणाम तथा महिला शक्ति व मातृ शक्ति के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ विनय तिवारी ने किया। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निरंतर परिश्रम और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में महिला शक्ति और मातृ शक्ति के योगदान को सम्मानित किया गया। मौके पर समाजसेवी वीना अग्रवाल, वन स्टॉप सेंटर संचालक गजाला त्यागी, रूबी चौधरी ने महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार और समाज की नींव महिलाओं के सशक्तिकरण से ही मजबूत होती है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने...