महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सृजन आई हास्पिटल चौपरिया के तत्वावधान में नगर के एक होटल में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 150 चिकित्सक सम्मानित किए गए। इनमें से डॉ. बीएन वर्मा, डॉ. एसके रफीक, डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा साहनी, डॉ. विकास कुमार तथा देवेश कुमार पांडेय को महराजगंज चिकित्सा गौरव सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि यह दिन हमें सेवा, समर्पण और विज्ञान के अद्वितीय संगम को याद दिलाता है। यह सम्मान समारोह चिकित्सकों के प्रति समाज की सच्ची कृतज्ञता का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि डाक्टर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि चिकित्सकों के समर्पण और निःस्वार्थ सेवा का उत्सव है। सीएमएस ड...