मेरठ, मई 31 -- मेरठ। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं साहित्यिक संस्था मधुरम के संयुक्त तत्वावधान में काव्य संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विख्यात कवियत्री डॉ. मधु चतुर्वेदी, भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया, डॉ चेतन आनंद, डॉ. सतीश वर्धन, मशहूर शायर गोविन्द गुलशन, सुप्रसिद्ध कवियत्री एवं रेडियो आरजे नीरजा चतुर्वेदी, कवि डॉ. अनिल वाजपेयी समेत दो दर्जन से अधिक कवियों व साहित्यकारों, कलाकारों को शॉल, पटका, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में कवि शायरों ने देश में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के सम्मान में एक से बढ़कर एक रचनाऐं पेश करते हुए मीडिया को सरकार व आम जनता के बीच का सेतु करार दिया। मौके पर काव्य संगोष्ठी एव...