पूर्णिया, अगस्त 11 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज के श्रीहरि साहित्य सदन में हिंदी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के सदस्यों एवं साहित्य-प्रेमियों के बैठक परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई l बैठक में 33 वें राष्ट्रीय हिंदी साधक सम्मान समारोह सर्व सम्मति से 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को खगहा मीरगंज में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया l इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवि बाबा बैद्यनाथ झा की पुस्तकों के साथ काव्य-स्वर, काव्य-संग्रह कवि कैलाश बिहारी चौधरी तथा अन्य प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में प्राप्त प्रविष्टियों से चयनित साहित्यकारों का सम्मान, विचार सह कवि सम्मेलन होंगे जिसमें देश के कई नामचीन साहित्यकार भाग लेंगे l मौके पर सचिव प्रभाकर परवाना, कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेश चौधरी, चंदेश्वर...