लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- लखीमपुर। उप्र दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार, पीडी एसएन चौरसिया ने भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण किया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यूपी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो प्रस्तुतियां हुई हैं वह विद्यार्थियों के तपस्या की देन है। सभी प्रतिभागियों में एक अलग कलाकार देखने को मिला है। विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ 101 स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 51 लाख सीएलएफ चेक का वितरण किया गया। 20 माटी शिल्पकारों को विद्युत चालित चाक, पीएम आवास योजना ग्रामीण के छह लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र, सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को लोन के चेक सहित व...