संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के संसाधन केंद्र में निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव व खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जूता, मोजा, बैग, ड्रेस व स्टेशनरी की धनराशि अभिभावको के खाते में स्थानांतरित करने का काम भाजपा सरकार में ही संभव है। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपया भेजा गया है। सभी ...