भागलपुर, जून 26 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के किए जा रहे स्थानांतरण के क्रम में सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय नारायणवाटी से भी दो शिक्षकों चंचल कुमार एवं कस्तूरी रंगन का स्थानांतरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। विद्यालय का माहौल गमगीन था और कोई भी शिक्षक व छात्र इन शिक्षकों को विद्यालय से जाने नहीं देना चाह रहा था। विद्यालय परिवार द्वारा दोनों शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अमन कुमार ,परमेश्वर दयाल, कृष्ण मुरारी सिंह, ज्ञान चंद्र अग्रवाल ,नीलू कुमारी एवं कृतिका कुमारी तथा सैकड़ों छात्रा- छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...