मधुबनी, दिसम्बर 11 -- लदनियां। महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के सफल व सम्मानित छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन गुरुवार को पूर्व एचएम रामवृक्ष सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संचालन प्रेमनाथ गोसाई ने किया। बतौर मुख्य अतिथि बीईओ अमितेश कुमार व रिटायर्ड बीईओ शिवकुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के सफल रहे छात्र देवराज कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार व करण कुमार को विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथियों के हाथों प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये क्रमश: वर्ग सात, वर्ग आठ, वर्ग आठ व वर्ग सात में अध्ययनरत रहते हुए क्रमश: जल संरक्षण के उपाय, मिनी कोल्ड स...