काशीपुर, अप्रैल 25 -- काशीपुर संवाददाता। बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर का सम्मान संगोष्ठी का शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित होटल में किया गया। यहां भाजपा पदाधिकारियों ने बाबा साहब आंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताया। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट भी शामिल हुए। सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चैधरी, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, जिला प्रभारी पुष्कर काला, मेयर दीपक बाली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सम्मान संगोष्ठी का शुभांरम्भ किया। सांसद अजय भट्ट ने नेहरू सरकार की अपेक्षा और भाजपा के किए सम्मान के प्रति डॉ. आंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कहा कि 6 दिसंबर 1956 में उनके महानिर्वाण के दौरान सरकार ने उनका दाह संस्कार दिल्ली में नही होने दिया। बम्बई ले जाने के लिये जाहाज तक उपलब्ध नहीं कराया। विदेश नीति, कश्मीर मद्दे को लेकर बाबा...