सासाराम, जुलाई 1 -- कोचस, एक संवाददाता। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व संचालन राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेन्द्र दूबे ने किया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने रेल किराया में पूर्व की तरह छूट बहाल करने, पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा में उम्र सीमा खत्म करने और सरकारी दफ्तरों में सम्मानजनक व्यवहार की मांग की। कहा कि यदि केंद्र सरकार इन मांगों पर विचार नहीं करती है तो राज्य से लेकर दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा। वहीं बिहार सरकार द्वारा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 करने पर पेंशन किए जाने पर धन्यवाद दिया गया। नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व पार्षदों को बधाई दी गई। मौके पर पारसनाथ सहाय, इलियास अंसारी, राधाकृष्ण तिवारी, सरयू तिवारी, शिवदुलार सिंह, जनार्दन सिंह, सुरेन्द्र प्र...