हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- रामनगर। प्रशासन के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेश चंद्र तिवारी को 108 ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे तिवारी के पैर पर आरोपी चालक ने वाहन का अगला टायर चढ़ा दिया। इससे हालत गंभीर होने पर घायल को सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तहसील में आयोजित किया था। पटवारी तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि गैबुआ निवासी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेश चंद्र तिवारी को भी कार्यक्रम में आ रहे थे। नगर पालिका के समीप मार्ग से पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए चले थे। इसी बीच सरकारी अस्पताल के गेट के समीप 108 ने जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, टक्कर लगने से सड़क पर गिरे राज्य आंदोलनकारी के पैर पर वाहन चढ़...