शामली, जून 27 -- लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा संचालित सम्मान रसोई का एक वर्ष पूरा हो गया है। 26 जून 2024 को आरंभ हुई इस सेवा पहल के माध्यम से मात्र 10 रूपये में लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर के शिव मूर्ति के समीप संचालित यह रसोई मानवीय सेवा, अपनत्व और संवेदना का जीवंत उदाहरण बन चुकी है। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संजय संगल ने बताया कि सम्मान रसोई की सेवा को आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। मानवता की सेवा में इस कार्य को करते हुए जो आत्मिक तृप्ति और मानसिक सुकून मिला है, वह शब्दों से परे है। बीते वर्ष में इस रसोई ने 49,680 भूखे पेटों को केवल भोजन ही नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और अपनत्व भी प्रदान किया है। इस सेवा यात्रा में स्वयंसेवक के रूप में सुभाष शर्मा, मदन लाल, मनोज कुमार, गिरीश तायल, साबिर अली, अजय संगल की देखरेख में ...