मथुरा, दिसम्बर 20 -- यमुना एक्सप्रेसवे पर गत मंगलवार को हुए हादसे में राहत एवं बचाव कार्य करने वाले लोगों को लेकर जिला प्रशासन ने मात्र दो लोगों को ही 26 जनवरी को सम्मानित किए जाने की घोषणा से गांव छिबरऊ के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के समय मौके पर पहुंचे गांव के एक दर्जन से अधिक युवाओं व नागरिकों ने जलती हुई गाड़ियों से घायलों को निकालकर दूसरी ओर पहुंचाया और एंबुलेंस व बसों के माध्यम से अस्पताल भेजा। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना में केवल दो लोग यह कार्य नहीं कर सकते। पूर्व सैनिक भगवान स्वरूप देशवार ने बताया कि घटना के समय विस्फोट जैसी स्थिति थी। इसके बावजूद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई। वहीं मांगे लाल ने कहा कि इस राहत कार्य में छिबरऊ गांव के नागरिकों और युवा...