देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल सोंदा में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सीबीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षा के विद्यालय के मेधावियों को सीडीओ के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मेधावी खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्र, उपनिदेशिका नीतू मिश्र व प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पूजन अर्चन कर किया। विद्यालय की छात्राओं माधुरी सिंह, सिद्धि मद्धेशिया व दिव्या चौबे ने सरस्वती वंदना पर मनोहरी नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के हाथों से मेधावियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 10वीं व 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद की मेधा सूची में महत्वपूर...