मेरठ, दिसम्बर 29 -- सरधना। दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में रविवार को सप्तम प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने किया। समारोह में यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 व 12 वीं के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षकों को शिक्षक सम्मान तथा सरकारी नौकरी में चयनित हुए युवक-युवतियों को प्रतिभा सम्मान तथा खिलाड़ियों को खेल सम्मान तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेधावियों को टिप्स देते हुए करियर काउंसलर डॉ. विक्रांत जावला ने कहा कि वर्तमान समय में जो बच्चा अपनी काउंसलिंग स्वयं और मोबाइल से करेगा, अच्छे लोगों व गुरुजनों की संगत ख्याति प्राप...