अमरोहा, मई 22 -- लिटिल स्कोलर्स एकेडमी में बुधवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीएसए डा.मोनिका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधक डा.गिरीश बंसल एवं प्रधानाचार्या डा.अनुराधा बंसल ने उनका स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बीएसए डा.मोनिका ने सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल प्रबंधन को बधाई दी I कहा कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के निरंतर प्रयास से स्कूल के विद्यार्थी प्रति वर्ष उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में पुनीत कुमार, आयुष कुमार, रुद्राक्ष भारद्वाज, आयुष्मान सक्सेना, नबा एजाज,...