मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। शादी के बाद आपसी मनमुटाव व अनसुनी बातों में आकर अलग-अलग रह रहे दंपतियों की परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग कर एक करने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्र पर 32 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई। एक पत्रावली जो महिला द्वारा अपने पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ दी गई थी। जिस पर सुनवाई की गई। करहल के सिरसागंज रोड निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्व. शैलेंद्र शर्मा ने अपने पुत्र व पुत्रवधू पर गाली-गलौज, मारपीट व परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। दोनों पक्षों को केंद्र पर अलग-अलग पांच तिथियां निर्धारित कर बुलाया गया। जहां उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना गया और समाधान कराया गया। महिला का कहना था कि उसका बेटा व बहू मेरा सम्मान नहीं करते हैं। केंद्र के सदस्यों ने पुत्र अमन शर्मा व पुत्रवधू रजनी शर्मा को हिदा...