लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- जिन किसानों की प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20 वीं किस्त नहीं आई है उनको सम्मान निधि पाने के लिए पहले अपनी किसान फार्मर रजिस्ट्री बनवाना जरूरी है। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के 43000 लाभार्थियों की सम्मान निधि अस्थाई रूप से रोकी गई थी। इसमें पूर्व और वर्तमान लाभार्थी, एक ही भूमि पर लाभ प्राप्त कर रहे, पूर्व लाभार्थियों का अधूरा विवरण, भूमि विरासत के अतिरिक्त प्राप्त हुई या नाबालिग लाभार्थी थे। इन कारणों से जिनकी सम्मान निधि रोकी गई उनको अब सबसे पहले फॉर्मर रजिस्ट्री बनवानी होगी। इसके बाद किसान सम्मन निधि पोर्टल पर अपडेट मिसिंग इन्फॉरमेशन माड्यूल पर क्लिक करके डाटा अपडेट करना होगा। जिनकी फार्मर रजिस्ट्री बनी होगी उन्हें किया डाटा अपडेट होगा। डाटा अपडेट होने के...