मऊ, सितम्बर 8 -- पहसा। रतनपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद निवासी एवं भाजपा सदस्य ठाकुर आलोक सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किसानों के हित के लिए गुहार लगाई है। पत्र के माध्यम से किसान पति-पत्नी दोनों को मिले सम्मान निधि में से किसी एक से रिकवरी का आदेश वापस लेने की मांग की है। पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि जिन किसान पति-पत्नी को मिलती थी। उसमें से किसी एक को मिली धनराशि वापस किए जाने का आदेश दिया गया है। इससे दंपति किसानों पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। क्योंकि पति-पत्नी दोनों ही किसान हैं और उन्हें इसी आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी गई है। जैसे-जैसे दंपति को सम्मान निधि की धनराशि मिलती गई, वैसे-वैसे उन लोगों ने अपने जरूरत के मुताबिक धनराशि खर्च भी कर दी है। अब उनसे मिली धनराशि वापस लौटाने को ...