संभल, नवम्बर 10 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ समय पर किसानों तक पहुं सके, इसके लिए सरकार ने अब फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। जनपद में दिसंबर 2024 से यह प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक जिले के कुल 3.39 लाख किसानों में से सिर्फ 52 प्रतिशत ही अपनी रजिस्ट्री करा पाए हैं। कृषि विभाग इन दिनों विशेष अभियान चलाकर किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित कर रहा है। इस कार्य में राजस्व विभाग भी सक्रिय सहयोग दे रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब 1000 से 1500 किसान ही पंजीकरण कर रहे हैं। यदि यह रफ्तार नहीं बढ़ी तो बड़ी संख्या में किसानों को आने वाले अप्रैल 2026 में मिलने वाली सम्मान निधि की किस्त से वंचित होना पड़ सकता है। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिप...