गोंडा, अगस्त 3 -- गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करने के बाद किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी हैं। किस्त मिलने से जिले के लाखों किसानों को काफी फायदा मिला है। किसानों का कहना है कि बुवाई के सीजन में पैसे का खर्च अधिक रहता है। इस दौरान किसान निधि की किस्त मिलना किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी। किसान खेत में जुटाई, बुवाई के लिए लोगों से उधारी लेते हैं। इसका बाद में फसल तैयार होने पर बकाए को चुकाते हैं। ऐसे समय में किस्त मिलना किसानों के लिए फायदेमंद है।किसान अजय कुमार का कहना है कि खेती के समय किस्त मिलने से काफी राहत मिली है। किसान लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि सम्मान निधि किस्त मिलने से बड़ी सुविधा मिली है। सम्मान निधि पाकर किसानों के खिले चेहरे: रुपईडीह क्ष...