बदायूं, सितम्बर 10 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है वह फार्मर रजिस्ट्री करा लें, अन्यथा आगामी माह में आने वाली किश्त मिलने से वंचित रह सकते हैं। अब तक जिले के 2.75 लाख किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। कृषि विभाग ने जिले में फार्मर रजिस्ट्री का काम फिर से शुरू करा दिया है। इसके लिए कृषि विभाग के तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों को लगाया है। ये कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराएंगे। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त और अन्य योजनाओं का लाभ सहजता से मिल सकेगा। फॉर्मर रजिस्ट्री पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त ले रहे पात्...