महाराजगंज, अगस्त 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अब सचेत हो जाय। लाभार्थियों ने कृषि विभाग में पहुंच कर अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई तो सम्मान निधि की रकम फंस जाएगी। इस बार जिलेभर के करीब 78 हजार किसानों की सम्मान निधि की रकम रूक चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शुरू की गई है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 20वीं किस्त जारी कर चुकी है। सप्ताह भर पहले सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों के खाते में पहुंची है। लेकिन सदर महराजगंज, फरेन्दा, नौतनवा व निचलौल क्षेत्र के करीब 78 हजार किसानों की 20वीं किस्त खाते में नहीं पहुंची है। इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराया है। कई किसान तो जिले...