गाजीपुर, नवम्बर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि अगर किसानों ने जल्दी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई, तो सम्मान निधि मिलनी बंद हो जाएगी। जिन किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं और उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं कराई है। वह तत्काल जनसेवा केंद्रों पर जाकर करा लें, नहीं तो इस माह में आने वाली सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने सभी किसानों को आगाह करते हुए कहा कि किसान इस कार्य में लापरवाही न बरतें। अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही, तो वह कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क करें। इससे उनकी समस्या का निदान कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...