मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। विकसित कृषि संकल्प अभियान में टीम के प्रयास की छानबीन करने अपर कृषि निदेशक (गेहूं एवं मोटा अनाज) जगदीश कुमार रविवार को फिल्ड में रहे। ठाकुरद्वारा की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला में कृषकों की समस्याएं सुनीं। कृषकों को भूमि एवं जल संरक्षण, एकीकृत कृषि प्रणाली की चर्चा की। धान के स्थान पर मक्का, दलहनी एवं तिलहनी, श्री अन्न की फसलों के क्षेत्रफल वृद्धि के लिए कृषकों को प्रेरित किया। मक्का की खेती की कृषकों को जानकारी दी। उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार द्विवेदी ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने फार्मर रजिस्ट्री की विस्तार से चर्चा की और किसानों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। कृषि विज्ञान केन्द्र ठाकुरद्वारा के प्रभारी डा.रविन्द...