संभल, जून 14 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को अब फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। लेकिन जिले के लाखों किसान इस जरूरी प्रक्रिया से अब तक वंचित हैं। दिसंबर 2024 में शुरू हुई फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया के बाद शासन ने किसानों को बार-बार मौका दिया, लेकिन अपेक्षित रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। शासन ने शुरुआत में इसकी अंतिम तिथि जनवरी 2025 के अंत तक निर्धारित की थी। किसानों की कम भागीदारी को देखते हुए इसे मार्च, फिर अप्रैल और आखिरी बार 31 मई तक बढ़ाया गया। इसके बावजूद भी जिले के कुल 3.39 लाख पंजीकृत किसानों में से मात्र 1.55 लाख किसान ही फार्मर रजिस्ट्री करवा पाए हैं। शेष 1.84 लाख किसान अब भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाए गए। विभागीय कर्मचारियों की टीम लगा...