गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कराना सभी किसानों को लिए अनिवार्य कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों और नए पंजीकरण कराने वाले किसान बिना फार्मर रजिस्ट्रेशन कराए योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वे आगे इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे। ऐसे में सभी पात्र किसानों को जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की सलाह दी गई है। कृषि उपनिदेशक विजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। योजना में पारदर्शिता लाने और अपात्र को बाहर करने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। अब ...