मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- बिलारी। बिलारी के चंद्र वाटिका कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर पर बीते दिनों किसान सम्मान निधि भेजे जाने का मैसेज पहुंचा। अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने सम्मान निधि के लिए कोई आवेदन आदि नहीं किया। उन्होंने मामले की शिकायत की। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने जांच की। जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस टेक्निकल त्रुटि बताया और कृषि विभाग द्वारा ही इस कमी को दूर करना बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...