अमरोहा, जुलाई 8 -- एससी-एसटी एक्ट के मामले में नामजद आरोपी को सम्मन तामील कराने गई पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए फरसे से भी वार किया। एक सिपाही गंभीर घायल हो गया। मौके पर मची अफरातफरी के बीच कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर किसी तरह मामले को शांत किया गया। छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव दयावली खालसा निवासी धर्मवीर पुत्र रामप्रसाद एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में नामजद है। मुकदमे की विवेचना सीओ कर रहे हैं। शनिवार रात कोतवाली के दारोगा चुन्नीलाल व सोनू कुमार कांस्टेबल दीपेश, गौरव व अनुज कुमार के साथ धर्मवीर के घर सम्मन तामील कराने गए थे। बताया जा रहा है...