नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- सम्मान की असली हकदार आम जनता है : विष्णु मित्तल नई दिल्ली, व.सं। भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री ने स्वयं को मिले सभी सम्मान माधव सेवा केंद्र चित्रा विहार सेवा बस्ती के लोगों को दे दिए। महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा कि नेताओं को जो भी सम्मान या प्रतीक चिह्न मिलता है वास्तव में वह जनता का ही है। मित्तल की समाज सेवा और प्रतीक चिह्न समर्पित करने की पहल का सेवा बस्ती के लोगों ने जमकर सराहा। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में प्राप्त अपने सभी प्रतीक चिह्न (स्मृति चिह्न) सेवा बस्ती के लोगों को समर्पित कर दिए हैं। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...