प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- कुंडा, संवाददाता। प्रतिभाएं किसी के परिचय का मोहताज नहीं होती। विद्यार्थी अपनी लगन और मेहनत के दम पर परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर घर परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें और निखार आता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। यह बातें बाल भारती इंटर कॉलेज छेंवगा बिहार में मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. अयोध्या प्रसाद चौरसिया ने कहीं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के टापर पीयूष यादव को साइकिल देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राहुल चौरसिया ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजू चौरसिया, समर कुमार, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, रमाशंकर यादव, सुनील कुमार, महरानीदीन गुप्ता, राजेश, विशाल, सुरेश गुप्ता, राजीव मौर्या, फूलचन्द्र यादव, प्रीति देवी आदि मौजूद रहीं।

हिंद...