अंबेडकर नगर, मई 27 -- इंदईपुर। शिक्षा क्षेत्र बसखारी के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर विजय सेन को निपुण विद्यालय बनाने के लिए, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर घनश्याम वर्मा को स्मार्ट क्लास के लिए, कंपोजिट विद्यालय किछौछा संदीप कुमार को आईसीटी लैब के लिए, कंपोजिट विद्यालय किछौछा साधना गुप्ता तथा सम्मिला पटेल को एवं कंपोजिट विद्यालय बनियानी की एक छात्रा साक्षी को समर कैंप में रचनात्मक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मान पाकर अध्यापकों का चेहरा खिल उठा। खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...