नई दिल्ली, मार्च 19 -- -विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने समापन सत्र में की घोषणा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार की घोषणा की। यह प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार उत्कृष्ट विधायी प्रदर्शन को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके लिए मुख्य मानदंडों में संसदीय बहस में उत्कृष्ट योगदान, सदन में उपस्थिति रिकॉर्ड, तथा सदन में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना शामिल है। इस अवसर पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिस्ट भी मौजूद थे। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार विधायकों को संसदीय मर्यादा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और सार्थक विधायी चर्चाओं में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। यह दिल्ली विधानसभा को एक 'आदर्श विधान...